देहरादून
हादसा: हवा से बात कर रही कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन घायल

Published on
देहरादून। हवा से बात कर रही एक कार पेड़ से जा टकराई, जिसमें 2 लोगों की मौत बताई जा रही है। जबकि तीन लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा आज दोपहर करीब 12 बजे का है। जानकारी के अनुसार एक कार मसूरी से आ रही थी। इसी बीच विकासनगर नगर के पास कार तेज रफ्तार में पेड़ से जा टकराई, जिसमे पांच लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में सुरेंद्र रावत और जनक सिंह तोमर की मौत हो गई है। इसके अलावा कार में सवार मनोज निवासी सहसपुर, जवाहर सिंह निवासी विकास नगर, दलबीर सिंह निवासी मसूरी तीनों घायल है जिनका उपचार किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने मृतकों का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस यह हादसा कैसे हुआ इस पर छानबीन में भी जुटी है

Related Topics:Accident: A car crashing into the air, three injured, two killed, तीन घायल, दो की मौत, हादसा: हवा से बात कर रही कार दुर्घटनाग्रस्त
