देहरादून
बेख़ौफ अपराधी: घर की छत का दरवाजा तोड़ दिया चोरी अंजाम, लाखों की संपत्ति ले उड़ा चोर…

Published on
ऋषिकेश: मनीराम रोड के समीप बंद पड़े एक घर को चोर ने अपना निशाना बनाया। चोर ने छत का दरवाजा तोड़कर लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गया। जब परिवार के लोग वापस लौटे तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने फ़ोन पर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच, जांच में जुट गई है।
परिवार के सदस्य अंकित नारंग ने बताया कि उनका परिवार शाम के समय सिटी सेंटर स्थित अपनी दुकान पर गया था। उसी दौरान अज्ञात चोर उनके घर से दो लाख की नकदी और 10 से 15 तोला सोना लेकर फरार हो गए। जब परिवार वापस लौटा तो घर का सामान बिखरा हुआ था जिसे देख उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
वहीं पुलिस का कहना है कि वारदात कैसे और किसने की इसकी जांच के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Topics:the thieves took away property worth millions, Unfair criminal: The roof of the house broke the door, बेख़ौफ अपराधी: घर की छत का दरवाजा तोड़ दिया चोरी अंजाम, लाखों की संपत्ति ले उड़ा चोर
