देहरादून
Good News: उत्तराखंड में खुला पहला इंटरनेट एक्सचेंज, जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ…
देहरादून: उत्तराखंड को केंद्र की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। पहाड़ पर अब इंटरनेट की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा। इंटरनेट सेवाओं के क्षेत्र में राज्य और केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। देहरादून के आइटी पार्क में राज्य का पहला और देश का दसवां इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किया जा रहा है। सोमवार को इस इंटरनेट एक्स्चेंज का केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने उद्घाटन किया है।
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में राज्य के हर जिले में एक इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होगा। जिससे पहाड़ पर इससे दुर्गम गांवों में भी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। इंटरनेट एक्सचेंज से कई लाभ होंगे। दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से नेट की सुविधा प्राप्त होगी। ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम से जुड़ें नौजवानों व सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी। उत्तराखंड में कॉल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों की संभावना बढ़ जाएगी। जोकि प्रत्यक्ष रूप से राज्य के नौजवानों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी।
गौरतलब है कि उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने बीती चार अक्टूबर को राज्य में इंटरनेट सेवाओं की स्पीड का मसला केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के समक्ष रखा था। साथ ही आग्रह किया कि इंटरनेट सेवाओं की हाईस्पीड के लिए राज्य में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किए जाए। तब इसे स्वीकार करते हुए राज्य में चार इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना पर सहमति देते हुए इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया था। अब इसकी शुरुआत हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पत्रकारों और परिजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प, विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही मौजूदगी
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) की समीक्षा बैठक की गई
सितारगंज केंद्रीय कारागार के विस्तार के लिए 150.16 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
लैंड फ्रॉड मामलों को गंभीरता से ले अधिकारी, तेजी से करें वादों का निस्तारण – अपर आयुक्त
नंदा राजजात में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर किया जायेगा जारी
