देहरादून
Uttarakhand News: इस अंदाज में मना CM धामी का बर्ड डे, पीएम सहित दिग्गजों ने दीं बधाई, किए ये ऐलान…

Uttarakhand News: प्रदेश के युवा सीएम धाकड़ धामी का आज जन्मदिन है। उनके जन्मदिन को हर कोई अलग-अलग अंदाज में मना रहा है तो वहीं पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है। सीएम ने जहां आईटीबीपी जवानों और स्कूली बच्चों के संग केक काटा तो वहीं देहरादून में संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इससे पहले उन्होंने परिवार सहित टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सीएम ने आज कई ऐलान भी किए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के मौके पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसी क्रम में राजधानी देहरादून में संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। तो वहीं दूसरी ओर सीमाद्वार, देहरादून में आई.टी.बी.पी द्वारा ‘संकल्प दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों एवं जवानों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सेना एवं विद्यार्थियों से जुड़े कार्यक्रम हमेशा नई ऊर्जा देते हैं। अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। हमारे जवान देश की सुरक्षा से लेकर हर क्षण सेवा हेतु तत्पर रहते हैं। सैनिकों एवं उनके परिवार का जीवन हमेशा ही संघर्ष भरा रहता है। हमारी सेना एवं अर्धसैनिक बलों का इतिहास हमेशा से ही शौर्य और पराक्रम का रहा है। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने अपने जन्मदिन पर प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया।
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने उत्तराखंड में एंटी नारकोटिक्स एक्शन फोर्स का गठन करने, 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने का संकल्प, भ्रष्टाचार रोकने को विजिलेंस का ढांचा बढ़ाने और ट्रैपिंग मनी 15 साल के बजाय अब 15 दिन में वापस मिलने का एलान किया।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
JOB Update: इस सरकारी कंपनी में वॉक इन इंटरव्यू से मिलेगी सीधी नौकरी, 2,50,000 तक है सैलरी…
Chitrashi Rawat: ‘चक दे इंडिया’ की चित्राशी रावत कर रहीं शादी, मेंहदी की रस्मों में दिखा उत्तराखंडी रंग, देखें…
Big Breaking: टिहरी में गुलदार का आतंक, 24 वर्षीय युवती को बनाया शिकार, दहशत में लोग…
Uttarakhand News: रोडवेज बसों में 9 से 15 फरवरी तक ये कर सकेंगे फ्री सफर, आदेश जारी, देखें नियम…
Good News: उत्तराखंड को मिली 5004 करोड़ की सौगात, ये स्टेशन बनेगें वर्ल्ड क्लास, होंगे ये काम…
