उत्तराखंड में उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला में भर्ती होने वाली है। ये भर्ती चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 84 पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से होगी। जिसकी कवायद तेज हो गई है। भर्ती को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। आइए जानते है ये भर्ती कब और कैसे कराई जाएगी।
शासन द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि विश्वविद्यालय में दिनांक 27.04.2018 से पूर्व एवं बाद में आउटसोर्स (उपनल / पीआरडी) से तैनात चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों को रखे जाने की कार्योत्तर अनुमति / सेवाविस्तार किये जाने का अनुरोध किया गया है। जिसपर एक्शन लेते हुए शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त लिये गये निर्णय के क्रम में विश्वविद्यालय में बिना शासन की अनुमति के दिनांक 27.04.2018 से पूर्व एवं बाद में आउटसोर्स (उपनल / पीआरडी) से तैनात चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों को रखे जाने की कार्योत्तर अनुमति / सेवाविस्तार किये जाने का कोई औचित्य प्रतीत नहीं होता है।
बताया जा रहा है कि अतिरिक्त विश्वविद्यालय में कार्य की आवश्यकतानुसार विश्वविद्यालय के ढांचे में चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष रिक्त कुल 84 पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से आगामी 11 माह अथवा दिनांक 28.02.2025 तक सेवायें लिये जाने की अनुमति इस शर्त के अधीन प्रदान की जाती है कि आउटसोर्स के माध्यम से सेवायें लिये जाने के सम्बंध में कार्मिक विभाग के शासनादेश संख्या-111 दिनांक 27.04.2018 सपठित शासनादेश संख्या-167 दिनांक 14.06.2018 तथा संशोधित शासनादेश संख्या-379 दिनांक 29.10.2021 में उपबन्धित व्यवस्थाओं का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।