उत्तराखंड
Chardham Yatra 2021: चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट, बैठक में हुआ यात्रा शुरू करने को लेकर फैसला…
देहरादून: चारधाम यात्रा से हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद अब प्रदेश सरकार यात्रा की तैयारियों में जुट गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात ट्वीट कर कहा कि चारधाम यात्रा 18 सिंतबर से शुरू होगी। इस बीच मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने भी पर्यटन समेत यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिए।
यात्रा सुचारू करने के लिए अदालत के निर्देशों के क्रम में दो एसओपी तैयार की जानी हैं। एक एसओपी पर्यटन विभाग जारी करेगा, जिसमें चारधाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री तक पहुंचने के लिए यात्री सुविधाओं समेत अन्य व्यवस्थाओं के बारे में प्रविधान किए जाएंगे। दूसरी एसओपी चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड जारी करेगा, जिसमें पंजीकरण की व्यवस्था, मंदिरों में यात्रियों के लिए मानक तय किए जाने हैं। मुख्य सचिव की बैठक में 18 सितंबर से चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यसचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक इसका निर्णय लिया गया है। वहीं, उत्तराखंड चारधाम यात्रा को संचालित किए जाने को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद राज्य सरकार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुट गई है। इसी क्रम में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा के सुरक्षित, व्यवस्थित और कुशल संचालन के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने चारों धामों से डीएम के साथ ही पौड़ी डीएम को भी विभिन्न व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने संबंधित जिलाधिकारियों को चारधाम यात्रा रूट पर सड़क सुरक्षा, साफ-सफाई, क्राउड मैनेजमेंट, यातायात व्यवस्था, टेस्टिंग तथा कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करवाते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा रूट के संवेदनशील क्षेत्रों में जहां पर भी सड़क सुधारीकरण के कार्य किए जाने हैं उनको लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधीकरण और सड़क सीमा संगठन से युद्धस्तर पर तत्काल पूरा करें। साथ ही जिन पैदल मार्ग से लोग यात्रा करते हैं, वो मार्ग भी साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा मार्गों पर पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने के भी आदेश दिए।
मुख्य सचिव ने संबंधित जिलाधिकारियों को चारधामों में आने वाले श्रद्धालुओं की टेस्टिंग करवाने, कोविड-19 के एसओपी का अनुपालन, अच्छे श्रद्धालु के व्यवहार, आपात स्थिति में कन्ट्रोल रूम के संपर्क, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि से संबंधित सूचनाओं को अनाउंसमेंट के माध्यम से प्रसारित करने के भी निर्देश दिए है। अब शासन की ओर से एसओपी का इंतज़ार किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें