उत्तराखंड
आयुष डॉक्टर पूरे देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बन सकेंगे…
देहरादून: भारत सरकार द्वारा जारी गजट अधिसूचना दिनांक 28/03/3025 के अनुसार, अब आयुष डॉक्टरों को पूरे देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) बनने का अधिकार मिल गया है। इस ऐतिहासिक निर्णय से देश में खाद्य सुरक्षा तंत्र और अधिक मजबूत होगा तथा आयुष चिकित्सकों को चिकित्सा क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. जे.एन. नौटियाल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयुष के विभिन्न संगठनों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे अब भारत सरकार ने पूरा किया है।
उन्होंने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए माननीय आयुष मंत्री भारत सरकार श्री प्रताप राव जाधव जी एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।डा नौटियाल ने बताया की उत्तराखंड राज्य में भी आयुष के लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा बजट में बहुत अधिक वृद्धि की है जिससे रोजगार सृजन के साथ ही राज्य आयुष प्रदेश बनाए की ओर अग्रसर है
यह निर्णय आयुष चिकित्सा पद्धति को मुख्यधारा में लाने और आयुष चिकित्सकों की भूमिका को और अधिक सशक्त करने में सहायक सिद्ध होगा। इससे न केवल खाद्य सुरक्षा क्षेत्र को विशेषज्ञता मिलेगी, बल्कि लाखों आयुष चिकित्सकों के लिए एक नई संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज की उच्च हिमालयी चिकित्सा सेवा का फ्लैग ऑफ किया
प्रशासन के वर्कस्टाईल को हल्के में लेना अब पड़ रहा मंहगा, 3 माह के लिए कार्य अनुमति सस्पेंड
कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रतिभाग किया
हल्द्वानी में 2 कारों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत-5 गंभीर घायल
मुख्यमंत्री धामी से जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने मुलाक़ात की
