उत्तराखंड
उत्तराखंड में अब छात्र पढ़ सकेंगे वेद, ज्योतिष और वैदिक गणित सहित 75 विषय, ये होगा सिलेबस…
देहरादूनः उत्तराखंड में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। ऐसे में हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जहां एक और नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। वहीं राज्य में अब छात्र-छात्राएं 75 विषय पढ़ सकेंगे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य के सरकारी महाविद्यालयों में नए शिक्षा सत्र से वेद, ज्योषित और वैदिक गणित सहित छात्र-छात्राओं को 75 विषय पढ़ाए जाएंगे। जिसकी कवायद शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस की माने तो राज्य में अब वेद, ज्योषित और वैदिक गणित को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा, च्वाइस बेस एजुकेशन, क्रेडिट बेस सिस्टम व रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य में नए शिक्षा सत्र से वेद, ज्योतिष और वैदिक गणित के पाठ्यक्रम शुरू किए जाने के लिए शासन स्तर पर पहल शुरू कर दी गई है। तीनों विषयों के पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी में शामिल सदस्यों ने पाठ्यक्रम तैयार करना शुरू कर दिया है। पाठ्यक्रम तैयार करने से पहले कमेटी के सदस्य प्रदेशभर में शिक्षाविदों की राय लेंगे।
बताया जा रहा है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एनके जोशी की अध्यक्षता में नए विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी की ओर से पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए शिक्षाविदों से राय लिए जाने के बाद पाठ्यक्रम तैयार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम तय करने की स्वायत्ता है। पाठ्यक्रम के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाए जाने के बाद नए शिक्षा सत्र से इसे महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें