देश
नया कानून: अब गलत पार्किंग करने वालों की खिंचे फोटो, मिलेंगे 500 रुपए इनाम, जानें योजना…
देहरादून: अगर आप सड़क पर गाड़ी खड़ी करते हैं गलत पार्किंग करते हैं तो संभल जाए। जी हां केंद्र सरकार अब सख्त नियम लाने वाली है। गलत पार्किंग पर आपकों जुर्माना देना होगा। गाड़ी किसने कहा पर गलत जगह पार्क की है इसकी जानकारी देने पर आपको 500 रुपए का इनाम मिलेगा। जी हां बस आपको गलत पार्किंग करने वाले का एक फोटो भेजना होगा फोटो के द्वारा ही चालान किया जाएगा और 500 रुपए फोटो भेजने वाले को मिलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान गलत पार्किंग के खिलाफ बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- हर जगह कही भी गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है। मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर अगर कोई गलत तरीके से वाहन खड़ा करेगा, तो उस पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं ऐसी गाड़ियों की फोटो खींचकर भेजने वाले को 500 रुपए इनाम में दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि गलत पार्किंग की वजह से जाम लगता है और ट्रैफिक व्यवस्था को चरमरा जाती है। इसे रोकने के लिए नया कानून लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पार्किंग की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को समझना होगा कि पार्किंग अहम है लेकिन लोग घर तो बड़ा बना लेते हैं लेकिन पार्किंग नहीं बनाते हैं। सड़क पर गाड़ी खड़े की जा रही है। नितिन गड़करी ने बताया कि अगर सड़क पर गाड़ी पार्क करने का चालान 1000 हुआ तो फोटो भेजने वले को 500 रुपए मिलेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए
जिला प्रशासन की उन्नत sprit: सरकारी स्कूल आधुनिकता की ओर
