हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड BJP का बड़ा एक्शन, मेयर को किया 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित…
रुड़कीः उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। भाजपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए रुड़की मेयर को निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि रुड़की मेयर गौरव गोयल को कई कारणों से पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया गया है। जिसका पत्र जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर मेयर गौरव के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि मेयर लगातार अनुशासनहीनता और निगम मे पार्टी पार्षदों के साथ विवाद और पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे। निगम में उनका पार्टी के पार्षदों के साथ विवाद चल रहा है। इतना ही नहीं उनपर रिश्वत लेने का भी आरोप लगा है। ऐसे में पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि रुड़की के सुबोध गुप्ता ने मेयर गौरव गोयल पर 25 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। यह मामला कोर्ट में भी गया। 25 लाख मांगने सम्बन्धी मेयर का ऑडियो भी वॉयरल हुआ था। फोरेंसिक जांच में ऑडियो में मेयर गोयल की आवाज का मिलान किया गया था। जांच में गोयल की ही आवाज पायी गयी। इसके बाद से ही विपक्ष व अन्य पार्षद मेयर गोयल के खिलाफ जांच की मांग कर रहा था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
