उत्तराखंड
Big Breaking: युवाओं के लिए बड़ी खबर, शासन ने लिया UKSSSC की इन 7 परीक्षाओं पर बड़ा फैसला…
उत्तराखंड में युवाओं के लिए बड़ी खबर है। लंबे समय से विवादों में चल रही यूकेएसएससी की सात भर्तियों पर शासन ने बड़ा फैसला सुनाया है। बताया जा रहा है कि शासन ने इन भर्तियों परीक्षाओं को मंजूरी दे दी है। अनुमति मिलने के बाद आयोग अब इन भर्तियों पर फैसला लेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पेपर लीक प्रकरण के बाद आयोग ने आठ भर्तियों को संदिग्ध माना था। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी, कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक, पुलिस रैंकर्स, वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्तियों का परीक्षण कराया था। जांच के बाद समिति ने आयोग को रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके बाद एलटी भर्ती को मंजूरी दे दी गई थी।जबकि सात पर विधिक राय मांगी गई थी।
बताया जा रहा है कि आज इन सात भर्ती परीक्षाओं के बाबत भी मंजूरी मिल गई है। बताया जा रहा है कि UKSSSC इन परीक्षाओं में फैसला ले सकता है। वैसे भी यूकेएसएससी की जांच रिपोर्ट में इन परीक्षाओं को क्लीन चिट दी गई थी। इन भर्तियों में उत्तराखंड वैयक्तिक सहायक (600 पद), कनिष्ठ सहायक (700 पद), पुलिस रैंकर्स भर्ती (250 पद), वाहन चालक भर्ती (164 पद), कर्मशाला अनुदेशक (157 पद), मत्स्य निरीक्षक भर्ती (26 पद) और मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती (272 पद) शामिल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए-सीएम धामी
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
