देश
यशस्वी-गिल का कमाल, भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 में नौ विकेट से हराया
फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया है। कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाए। भारत ने 179 रन 17 ओवर में एक विकेट पर बना लिए। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी ला दिया है। पहले भारत सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहा था। अब अब पांचवां और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा।
जायसवाल और गिल की रिकॉर्ड साझेदारी
आज भारतीय टीम को जीत दिलाने में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का विशेष योगदान रहा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। यह एक रिकॉर्ड साझेदारी रही। हालाँकि इससे पहले भी भारत के लिए 176 रनों की साझेदारी दीपक हुडा और संजू सैमसन बनाम आयरलैंड 2022 में हुई थी। इसके अलावा 165 रनों की साझेदारी केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच इंदौर में 2017 में हुई थी।
जायसवाल 51 गेंद पर 84 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। यशस्वी ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। गिल 47 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। तिलक वर्मा पांच गेंद पर सात रन बनाकर नाबाद लौटे।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले की बल्लेबाजी-
फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। शाई होप ने 45 रन की पारी खेली। ब्रेंडन किंग ने 18, कायेल मेयर्स ने 17 और ओडेन स्मिथ ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। भारत के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह ने तीन, कुलदीप यादव ने दो जबकि अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
