देहरादून
BREAKING: देहरादून में डिप्टी एसपी के बेटे ने की अपनी मां की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां पॉश जजेज कॉलोनी के पास डिप्टी एसपी की पत्नी का बेरहमी से हत्या की गई है। हत्या का आरोप महिला के बेटे पर है। सीओ के बेटे ने ही अपनी मां को लोहे की रॉड से वार कर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में उत्तरप्रदेश पुलिस के सीओ मलखान सिंह का घर है। सीओ मलखान सिंह इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं। यहां उनकी पत्नी बबीता (55) और बेटा रहता था। सुबह सीओ ने पत्नी को फोन किया तो फोन नहीं उठा। उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया तो वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए। इसके बाद मलखान सिंह खुद घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। देखा कि बाहर वाले बेडरूम में पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी है। आदित्य ने भी हाथ की नाश काटी हुई थी।
बताया जा रहा है कि आदित्य ने धारदार संभल से अपनी मां की हत्या की है। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपी आदित्य ने उनसे कहा था कि, ‘मैंने अच्छा नहीं किया, मां ही खिलाती थी खाना’। आरोपी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, वो बीच में ही पढ़ाई छोड़कर घर आ गया था। वह कुछ समय से दिमागी रूप से परेशान चल रहा था। वहींपुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वह अब बेटे से हत्या की वजह जानने में जुटी हुई है। वहीं, पत्नी की हत्या के बाद से मलखान सिंह सदमे में है। उन्हें सबसे बड़ा धक्का इस बात का लगा है कि उनके बेटे ने ही मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
