देहरादून
तंज: न कभी राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और ना ही हरीश रावत सन्यास लेंगे
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के राजनीति से सन्यास लेने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि न कभी राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और नहीं हरीश रावत सन्यास लेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में विधायकों के काम को देख कर टिकट तय किया जाएगा।
भगत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि कोविड के बावजूद पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक मंडल प्रशिक्षण वर्ग पूरे किए। अभी तक 252 मे से 239 मंडलों में प्रशिक्षण पूरे हो चुके हैं, केवल 13 मंडलों में प्रशिक्षण शेष रह गए हैं। प्रशिक्षण में कुल 525 ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया और करीब 21हजार कार्यकर्ता प्रशिक्षित किए गए। राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की पुनर्रचना के क्रम में राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम का प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा का सह प्रभारी के रूप में हमें मार्ग दर्शन प्राप्त होगा।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व भाजपा सरकार के साढ़े तीन से अधिक वर्ष पूरे हो गए हैं। इस दौरान राज्य को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से केंद्र का भरपूर सहयोग मिला वहीं मुख्यमंत्री की इच्छा शक्ति व उनके विजन के परिणाम स्वरूप प्रदेश ने विकास की दृष्टि से एक नई परिभाषा लिखी है।
सरकार ने चुनाव संकल्प पत्र के क़रीब 85 प्रतिशत वायदे पूरे कर दिए हैं। आगे कहा कि पार्टी अगले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। अगला विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिखाए गए मार्ग ‘विकास’ के मुद्दे पर लड़ेंगे और राज्य सरकार की उपलब्धियों व केंद्र सरकार के सहयोग से हो रहे ऐतिहासिक कार्यों के आधार पर जनता के बीच में जाएंगे।
विश्वास जताया कि अगले चुनाव में जनता हमें पिछले चुनाव की अपेक्षा 57 सीटों से भी अधिक सीटों पर विजय प्रदान करेगी और राज्य में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 5,6 व 7 दिसम्बर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वे यहाँ 14 बैठकें करने वाले हैं जिनमें मंत्रियों, विधायकों, दायित्वधारियों व अन्य संगठनात्मक श्रेणियों के साथ होने वाली बैठकें शामिल हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं।
उनके दौरे से हमें उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा और नई ऊर्जा भी मिलेगी। नड्डा अपने राष्ट्रीय दौरे का प्रारम्भ देवभूमि उत्तराखंड से कर रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है। नड्डा के दौरे के बाद मैं प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करूँगा और अधिकांश विधानसभाओं में रात्रि विश्राम भी करूँगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस बयान कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे, के बारे में पूछने पर भगत ने कहा कि हरीश रावत जीवन भर राजनीति में रहने के इच्छुक हैं, क्योंकि न राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और न कभी हरीश रावत राजनीति से सन्यास लेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें