उत्तराखंड
पहल: प्लास्टिक पर्यावरण के लिये गंभीर ख़तरा, प्लास्टिक मुक्त आदर्श ग्राम बनाने का लिया संकल्प
प्लास्टिक ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। अमूमन हर चीज़ के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है, वो चाहे दूध हो, तेल, घी, आटा, चावल, दालें, मसालें, कोल्ड ड्रिंक, शर्बत, स्नैक्स, दवायें, कपड़े हों या फिर ज़रूरत की दूसरी चीज़ें सभी में प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है। बाज़ार से फल या सब्ज़ियां ख़रीदो, तो वे भी प्लास्टिक की ही थैलियों में ही मिलते हैं।
प्लास्टिक के इस्तेमाल की एक बड़ी वजह यह भी है कि टिन के डिब्बों, कपड़े के थैलों और काग़ज़ के लिफ़ाफ़ों के मुक़ाबले ये सस्ता पड़ता है। पहले कभी लोग राशन, फल या तरकारी ख़रीदने जाते थे, तो प्लास्टिक की टोकरियां या कपड़े के थैले लेकर जाते थे। अब ख़ाली हाथ जाते हैं, पता है कि प्लास्टिक की थैलियों में सामान मिल जाएगा। अब तो पत्तल और दोनो की तर्ज़ पर प्लास्टिक की प्लेट, गिलास और कप भी ख़ूब चलन में हैं। लोग इन्हें इस्तेमाल करते हैं और फिर कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन इस आसानी ने कितनी बड़ी मुश्किल पैदा कर दी है, इसका अंदाज़ा अभी जनमानस को नहीं है।
नया साल नई शुरुआत, नई उम्मीद और नए संकल्पों के साथ ग्राम थामण स्वच्छ अभियान चलाया गया। 2 जनवरी 2021 को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने और स्वच्छ ग्राम के लिए ग्राम थामण के बच्चों ने अभियान के समर्थन में R5 2030 प्लास्टिक विकल्प ग्राम का संकल्प भी लिया। बच्चों ने इस अभियान में समस्त जल स्रोतो व जैव विविधता के साथ घर घर साफ सफाई का शानदार कार्यक्रम चलाया गया।
नौला फाउंडेशन द्वारा R5 सिंगल यूज प्लास्टिक विकल्प के तहत स्वच्छ भारत स्वच्छ ग्राम जन सहभागिता कार्यक्रम में ग्रामवासियों को बताया कि किस प्रकार कूड़े का सही तरह से निस्तारण किया जाये। उन्होंने बताया कि सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के द्वारा ही कूड़े का निस्तारण किया जाना चाहिए।
जल संरक्षण के लिये संकल्पित नौला फाउंडेशन और कैंसर पीड़ितों के लिये समर्पित फीड द सोल ने साथ मिलकर गाँव के सभी घरों में डस्टबिन लगवाये। और सभी परिवारों को सिंगल यूज प्लास्टिक विकल्प के तौर पर जूट के बैग प्रदान किए गए। कार्यक्रम में श्री मनोहर भंडारी, महेंद्र बनेशी, गणेश कठायत, सूरज कठायत व समस्त ग्रामवासी सम्मलित हुए साथ ही उनके द्वारा प्लास्टिक मुक्त आदर्श ग्राम का भी संकल्प लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें