देश
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 1 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन…
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने आयुष नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक राउंड वन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू होंगे। वहीं, अभ्यर्थी 4 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक दिया जाएगा।
शेड्यूल के मुताबिक सीट आवंटन की प्रक्रिया 5 और 6 सितंबर, 2023 को पूरी की जाएगी। राउंड वन सीट आवंटन रिजल्ट 7 सितंबर को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी 8 सितंबर से 13 सितंबर, 2023 तक डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करा सकेंगे। कमेटी की तरफ से स्ट्रे वैकेंसी राउंड सहित काउंसलिंग सत्र के चार राउंड काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें कि काउंसलिंग के तीन चरण समाप्त हो जाने के बाद समिति डीम्ड यूनिवर्सिटी में खाली सीटों की रिपोर्ट और योग्य अभ्यर्थियों की लिस्ट भेजेगी। फिर यह विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी होगी कि वे विभिन्न रिक्ति राउंड आयोजित करें।
एआईक्यू ऑनलाइन काउंसलिंग के कुल तीन राउंड होंगे। राउंड 3 या मॉप-अप राउंड के बाद एआईक्यू के तहत जो सीटें खाली होंगी, उन्हें संबंधित राज्यों में स्थानांतरित या वापस भेज दिया जाएगा। इसके तहत, काउंसलिंग के चार राउंड होंगे। जिसमें राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 या मॉप-अप राउंड और अंत में स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल होगा। राउंड 1, 2 और 3 या मॉप-अप राउंड एएसीसीसी द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
डीम्ड यूनिवर्सिटी काउंसलिंग के भी चार राउंड होंगे। यानी राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 या मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। डीम्ड विश्वविद्यालयों की सभी स्नातक और स्नातकोत्तर सीटें अनारक्षित हैं यानी कि यहां पर केंद्र सरकार की आरक्षण नीति लागू नहीं होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
