देश
CBSE 2022-23 Registration: 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी के लिए बड़ा अपडेट, पढ़ें डिटेल्स…
CBSE 2022-23 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया की तारीख आगे बढ़ा दी हैं। आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 अक्टूबर है। इसके बाद लेट फीस लगेगी। उम्मीदवारों का पंजीकरण सीबीएसई की वेबसाइट में दिए गए परीक्षा संगम लिंक के माध्यम से किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार CBSE बोर्ड ने स्कूलों से प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार करने के बाद लास्ट डेट बढ़ाने का फैसला लिया है। सीबीएसई के इस निर्णय के बाद, जिन स्कूलों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे अब बिना लेट फीस के सीबीएसई कक्षा 9, 11 पंजीकरण डेटा बोर्ड की वेबसाइट पर 15 अक्टूबर, 2022 अपलोड कर सकते है। इसके बाद छात्र 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि भारत और विदेश के छात्रों के लिए ट्रेनिंग और स्पोर्ट्स की फीस 10000 है। बिना लेट फीस के, कक्षा 9, 11 भारतीय छात्रों के लिए आवेदन फीस 300 रुपये और कक्षा 9 के लिए 500 रुपये और कक्षा 11 के विदेश में छात्रों के लिए 600 रुपये है। लेट फीस के साथ भारतीय छात्रों को 2300 रुपये और विदेश में छात्रों को कक्षा 9 के लिए 2500 रुपये और कक्षा 11 के लिए 2600 रुपये का भुगतान करना होगा। बिना इस रेजिस्ट्रेशन के छात्र 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें