देश
भारत ने आर्चरी में जीता रजत, कबड्डी में पाकिस्तान को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई
आर्चरी रिकर्व- भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। आर्चरी रिकर्व के फाइनल में भारतीय मेंस टीम को कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस कारण उसे सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। अब आर्चरी में शनिवार को भारत के लिए तीन पदक कन्फर्म हैं और एक ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी भारतीय खिलाडी हिस्सा लेंगे।
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय पुरुष सिंगल्स का सेमीफाइनल मुकाबला हार गए हैं। चीन के ली शिफेंग के खिलाफ उन्हें सीधे गेम में हार मिली। ली ने 21-16, 21-9 से मुकाबले को अपने नाम किया। हालांकि इस हार के बाद भी प्रणॉय ने इतिहास रच दिया है। 41 साल बाद किसी भारतीय ने एशियन गेम्स के पुरुष सिंगल्स में मेडल जीता।
महिला फ्री स्टाइल रेसलिंग में भारत की सोनम ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में अंकों के आधार पर जीत हासिल की। भारतीय पहलवान ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी लोंग जिया को 7-5 से हराया। भारत ने आज सेपक टकरा महिला रेगू स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। थाईलैंड ने मैच को 10-21, 13-21 से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 90 हो गई है जिसमें 21 स्वर्ण , 33 रजत, 36 कांस्य शामिल हैं।
कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल की। मैच की शुरुआत में 0-4 की बढ़त बनाने वाली पाकिस्तान की टीम अंत में 61-14 से हार गई। इस जीत के साथ ही भारत का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। फाइनल में भारत की भिड़ंत इरान से होगी। बता दें कि भारत की महिला कबड्डी टीम भी फाइनल में पहुँच चुकी है यहां फाइनल में भारत का मुकाबला चीनी ताइपे से होगा। भारत की पुरुष क्रिकेट भी फाइनल में पहुँच चुकी है यहां फाइनल में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। भारत की पुरुष हॉकी टीम आज ही फाइनल में आज जापान से भिड़ेगी, वहीं महिला टीम का कल ब्रॉन्ज मेडल मैच में जापान के साथ होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें