देश
सुनहरा मौकाः भारतीय नौसेना में 10वीं पास युवा बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, ऐसे करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स…
देशः भारतीय नौसेना (Indian Navy) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना देख रहें युवाओं के लिए खुशखबरी है। नौ सेना ने 10 वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। जिसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवदेन की आखिरी तारीख 8 जुलाई है।
ऐसे करें आवेदन
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आवेदन (Indian Navy Recruitment 2022) लिए Indian Navy ने नौसेना डॉकयार्ड मुंबई के तहत अपरेंटिस के पदों (Indian Navy Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए मांगे हैं। इस भर्ती (Indian Navy Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 338 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर 21 जून से भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आवेदन के लिए शैक्षिणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही 65% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए। उम्मीदवार की आयुसीमा 01 अगस्त 2001 से 31 अक्टूबर 2008 के बीच होनी चाहिए।
देखें नोटिफिकेशन
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों (Indian Navy Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई है। साथ ही इस लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10702_33_2223b.pdf पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Navy Recruitment 2022) देख सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
भारतीय नौसेना द्वारा जिन पदों की वैकेंसी निकाली गई है , उसमें इलेक्ट्रीशियन ( 49 पद ) , मरीन इंजन फिटर ( 36 पद ) , फाउंड्री मैन ( 2 पद ) , इलेक्ट्रोप्लेटर ( 1 पद ) , पेटर्न मेकर ( 2 पद ) और मैकेनिक डीजल ( 39 पद ) के पद शामिल हैं . वहीं , मशीनिस्ट ( 15 पद ) , मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस ( 15 पद ) , इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक ( 8 पद ) , पेंटर ( Gen ) ( 11 पद ) , शीट मेटल वर्कर ( 3 पद ) और पाइप फिटर ( 22 पद ) के पद भी शामिल हैं . इसके अलावा , मेकेनिक आरईएफ एंड एसी ( 8 पद ) , वेल्डर ( गैस एंड इलेक्ट्रिक ) ( 23 पद ) , टेलर ( जनरल ) ( 4 पद ) शिपराइट वुड ( 21 पद ) , फिटर ( 5 ) पद , इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक ( 28 पद ) , मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर ( 8 पद ) , आई एंड सीटीएसएम ( 3 पद ) , शिपराइट स्टील ( 20 पद ) , रिगर ( 14 पद ) और फोर्जर एंड हीट ट्रीटर ( 1 पद ) के पद भी शामिल हैं .
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें