देश
Jobs Update: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ढाई लाख तक है सैलरी, पढ़े डिटेल्स…
आर्किटेक्ट से ग्रेजुएशन करने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने चीफ आर्किटेक्ट से लेकर, जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट तक कई पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं। इन पद पर सेलेक्ट होने पर लाखों में सैलरी मिलेगी। अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 फरवरी 2023 है।
एनसीआरटीसी में चीफ आर्किटेक्ट – 1 पद,जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट – 1 पद، एडिशनल जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट – 2 पद، सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट – 2 पद पर भर्ती होनी है। चीफ आर्किटेक्ट पद के लिए कैंडिडेट का बी.आर्क करना जरूरी है. इसके साथ ही उसके पास बीस साल गवर्नमेंट सेक्टर या 22 साल प्राइवेट सेक्टर में काम करने का अनुभव होना चाहिए. एज लिमिट 55 साल है।
जनरल मैनेजर आर्किटेक्ट पद के लिए भी कैंडिडेट का बी.आर्क पास होना जरूरी है। इसके साथ ही सरकारी क्षेत्र में 17 साल का अनुभव या प्राइवेट सेक्टर में 19 साल का अनुभव जरूरी है. एज लिमिट 50 साल है। अन्य पद के लिए भी बी.आर्क जरूरी है। इसके बाद संबंधित क्षेत्र में 14 से 08 साल तक का अनुभव मांगा गया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिस चेक कर सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर सेलेक्ट होने पर अच्छी सैलरी मिलेगी. चीफ आर्किटेक्ट को महीने के 1 लाख 20 हजार रुपये से लेकर 2 लाख 80 हजार रुपये तक सैलरी दी जा सकती है. इसी तरह सभी पद की सैलरी लाखों में हैं। इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 फरवरी 2023 है। इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की आधिकारिक ncrtc.co.in. पर जाकर आवेदन कर सकते है। किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
