देश
सुनहरा मौका: युवाओं के लिए यहां निकली भर्ती, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी, जानिए कैसे करें आवेदन…
दिल्ली: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं युवाओं के लिए खुशखबरी है। खासकर उन युवाओं के लिए जो आर्मी के अलावा इंटेलीजेंस ब्यूरो जैसी नौकरी करना चाहते हैं। आईबी में इस बार कई पदों पर नौकरी का मौका है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II या टेक्निकल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर 7 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। वेतन की बात करें तो 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
इंटेलिजेंस ब्यूरो की ये भर्ती कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के विषयों में सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड- II / के 150 पदों पर की जाएगी। जिसमे कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 56 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के 94 पद है। बता दें कि इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 2022 या 2021 या 2020 से अपने GATE स्कोर कार्ड का दिखानाना होगा। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से संबंधित विषय में बीई या बीटेक किया होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित विषय में मास्टर डिग्री भी होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक मांगी गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
बता दें कि इन रिक्तियों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है। हालांकि, सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या ई चालान मोड के माध्यम से ही करें। इंटेलिजेंस ब्यूरों में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II पोस्ट पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों के पे मैट्रिक्स लेवल-7 के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा लागू भत्तों का भी लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें