देश
Toll Tax: आमजन को मिलेगी राहत, अब हाईवे से जल्द हटेंगे टोल-नाके, जानें सरकार का नया प्लान…
Toll Tax: अगर आप टोल-नाकों पर उल्टे-सीधे पैसे कटने से परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि जल्द ही टोल-नाके हटने वाले है। जी हां संसद सत्र के दौरान परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा करते हुए टोल नाके हटाने की बात की है। उन्होने देश की जनता को भरोसा दिलाते हुए बताया कि एक साल के अंदर देश में नई तकनीक से टोल वसूला जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देश के हाईवों पर टोल प्लाजा बने हैं। जिन पर फास्टैग के माध्यम से टोल वसूली की जाती है। लेकिन फास्टैग में यूजर्स की शिकायत है। लोगों का मानना है कि फास्टैग से उन लोगों का भी पूरा टोल टैक्स कट जाता है। जिसने कम किमी ही टोल रोड का इस्तेमाल किया है। ऐसे में सरकार अब फास्टैग सिस्टम को खत्म करने की कवायद कर रही है। ताकि किसी भी वाहन चालक से गलत टैक्स न वसूला जाए। और सिस्टम में पारदर्शिता लाई जा सके।
बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा दो तरीकों पर काम किया जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि एक नई व्यवस्था के द्वारा टोल कलेक्शन जीपीएस के जरिए होगा। जीपीएस इमेजिंग वाहनों के आधार पर पैसा लिया जाएगा। तो वहीं दूसरी नंबर प्लेट में चिप लगाने की बात है। जिसके लिए पुरानी नंबर प्लेट्स को नई प्लेट्स में तब्दील किया जाएगा। अब देखना होगा कि दोनों में किस विकल्प को लागू किया जाएगा। इसकी सूचना जल्द ही मिल जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
