उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड आने से पहले पढ़ लें ये खबर, राज्य में बॉर्डर पर अब ऐसे मिलेगी एंट्री…


देहरादून: अगर आप उत्तराखंड आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ज़रूरी है। शासन ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार अब यूपी सहित पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों की कोरोना जांच नहीं होगी। साथ ही पॉजिटिव आने पर यात्रियों को वापस भी नहीं भेजा जाएगा। हालांकि, जिला प्रशासन बॉर्डर पर कोरोना जांच को लेकर अंतिम फैसला ले सकता है। लेकिन उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन भी करना होगा।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोविड केसों के बीच सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है। कोरोना केसों में कमी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। नई गाइडलाइन के तहत, विवाह, सांस्कृतिक समारोह भी अब पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। इसी के साथ ही जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, सैलून को पूरी क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति दे दी गई है। मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की है।
गौरतलब है कि राज्य के बॉर्डर पर कोविड जांच की व्यवस्था को बहुत पहले ही समाप्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर न जांच अनिवार्य है और जांच में पॉजिटिव आने के बाद किसी को वापस भी नहीं भेजा जा सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के संदर्भ में जिला प्रशासन अपने स्तर से भी निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार काफी पहले ही बॉर्डर पर जांच की व्यवस्था को समाप्त कर चुकी है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गर्व के पलः उत्तराखंड के मेजर प्रशांत भट्ट इस अवॉर्ड से होंगे सम्मानित, प्रदेश में खुशी की लहर…
Sarkari Naukri: देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड में जॉब करने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स…
Uttarakhand News: धामी सरकार इन्हें देने वाली है बड़ी सौगात, मिलेंगे 2-2 हज़ार रुपए, जानें योजना…
Uttarakhand Weather: फिर बिगड़ सकता है मौसम, इन दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..
सीएम धामी ने ऋषभ पंत की सड़क हादसे में मदद करने वालों को किया सम्मानित, दिए इतने रुपए…
