उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, हार के बाद इस वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा…
देहरादूनः उत्तराखंड में तमाम जीत के दांवों के बाद कांग्रेस को करारी हार मिली है। चुनाव में हार के बाद इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। हार के बाद कांग्रेस नेता दीपिका पांडे सिंह ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, सह-प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि में अपने उत्तराखंड की सह-प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे रही हूं। इस्तीफे की जानकारी दीपिका ने ट्वीट कर दी है। जिससे सियासी गलियारों में हड़ंकप मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दीपिका पांडे सिंह ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, सह-प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि दीपिका झारखंड के महागामा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार। उन्होंने आभार जताते हुए लिखा कि राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं नेतृत्व को धन्यवाद देती हूं।
गौरतलब है कि देश में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उत्तराखंड में सत्ता वापसी की उम्मीद कर रही थी लेकिन केवल 19 सीटें जीतने में सफल रही। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटों के साथ राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार का गठन करने जा रही है। उत्तराखंड में बीजेपी का मत प्रतिशत सबसे अधिक रहा। इस चुनाव में उसे 44.33 प्रतिशत वोट हासिल हुए, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही। कांग्रेस को 37.91 प्रतिशत वोट मिले।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का एग्जीबिशन एरिया आम जनता के लिए खुला, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग…
Tehri News: एक ऐसा क्षेत्र जहां एक माह बाद मनाई जाएगी दीपावली, जानें 500 वर्ष पुरानी परंपरा के बारे में…
अनोखी शादी: टिहरी के युवक को दिल दें बैठी यूरोप की रिबेका, ‘मीरा’ बन लिए सात फेरे, हर ओर हो रही चर्चा…
इस कांग्रेस सांसद ने छुपाया था इतना बड़ा खजाना, आयकर विभाग की छापेमारी 300 करोड़ रुपये बरामद…
Job Update: नर्सिंग भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन…
