उत्तराखंड
Big breaking: मदमहेश्वर घाटी में फंसे 52 लोगों को निकाला, कल फिर चलेगा रेस्क्यू…
रुद्रप्रयाग : मदमहेश्वर घाटी में अतिवृष्टि के कारण ग्राम गौंडार में बणतोली स्थान पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल एवं मार्ग का कुछ हिस्सा बहने के वहाँ पर गये यात्री फंस गये थे। सूचना के बाद एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें वहाँ पहुँच गयी थी। अत्यधिक बारिश होने के कारण व नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण रेस्क्यू कार्य नहीं हो पा रहा था।
बारिश थमने व नदी का जलस्तर कम होने पर एसडीआरएफ व डीडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ कर यात्रियों को सुरक्षित निकालने का कार्य किया गया है। आज कुल 52 यात्रियों को सुरक्षित निकालने के उपरान्त उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया है।
मौसम की दुश्वारियों एवं कोहरे के चलते इस स्थल तक हैलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ग्राम प्रधान गौंडार के साथ निरन्तर सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। आज समय बीतने व मौसम के खराब होने के कारण रेस्क्यू को रोक दिया गया है।
वहाँ पर स्थानीय लोगों के द्वारा फंसे लोगों की निरन्तर आवश्यक मदद की जा रही है। कल मौसम खुलने पर पुनः रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया जायेगा यदि मौसम ने साथ दिया तो रेस्क्यू कार्य में हेलीकाप्टर सेवाओं की मदद भी ली जायेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभी तक 60 से अधिक छद्म वेष धारी गिरफ्तार
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
