उत्तराखंड
Big Breaking: निर्वाचन आयोग ने जारी की उत्तराखंड में इस चुनाव की तारीख, प्रशासन को दिए ये आदेश…
देहरादून: उत्तराखंड में जहां एक ओर विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। वहीं तमाम अटकलों के बीच निर्वाचन आयोग ने राज्य में जिला योजना समिति के चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। अब राज्य में केंद्र और राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन अनुसार आगामी 18 नवंबर को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। उसके आधे घंटे बाद 3:30 बजे मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिला योजना समिति का चुनाव हरिद्वार जनपद को छोड़कर राज्य के सभी जनपद में कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग नेसभी जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन अधिकारी सार्वजनिक रूप से आगामी 11 नवंबर को निर्वाचन कार्यक्रम को लेकर मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर कराने और चुनाव को लेकर सार्वजनिक जानकारी के लिए जिला पंचायत मुख्यालय और नगरीय निकाय के मुख्यालय में इस संबंध में सार्वजनिक सूचनाओं को भी चस्पा कराने के आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि जिला योजना समिति के चुनाव पिछले साल 2020 में होने थे। लेकिन इस चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट हलफनामा दाखिल होने के कारण के अग्रिम आदेश तक इसे स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी जिलों में वर्ष 2020 में स्थगित हुए चुनाव को कराने की सहमति बनी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 18 नवंबर को जिला समिति चुनाव की तिथि घोषित की गई है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया रा.इ.का. पिपलीधार डागर का औचक निरीक्षण…
Uttarakhand News: वाहन चालकों के लिए काम की खबर, अब पुरानी गाड़ी पर मिलेगा बंपर फायदा, जानें कैसे…
अभिनेत्री कृति सेनन ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट, फिल्म दो पत्ती की शूटिंग देहरादून में होगी…
Tehri News: चम्बा टनल में पड़ी दरारें, स्थानीय लोगों में डर का माहौल, की ये मांग…
BREAKING: बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने ली गोपनीयता की शपथ, कही ये बात…
