उत्तराखंड
Big Breaking: आईएएस दीपक रावत का जल्द होने वाला है ट्रांसफर, मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी…
देहरादून: हमेशा सुर्खियों में रहने वाले आईएएस दीपक रावत से जुड़ी बडी खबर आ रही है। दीपक रावत को जल्द ही नई जिम्मेदारी मिलने वाली है। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऊर्जा निगम में मचे घमासान के बीच यूपीसीएल और पिटकुल के प्रबंध निदेशक पद के लिए स्थाई नियुक्ति की तैयारी शुरू हो गई है। यहां निदेशक पद के लिए इंटरव्यू किए गए है। ऐसे में अब दीपक रावत से ऊर्जा विभाग की बागडोर लेकर उन्हें नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बता दें कि ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत नए एमडी की नियुक्ति के पक्ष में है। जिसके लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वैसे तो वर्तमान समय में प्रबंध निदेशक के लिए बनाई गई नियमावली के अनुसार फिलहाल आईएएस दीपक रावत इस पद पर प्रभारी के तौर पर तैनात हैं, जबकि नियम के तहत इन दोनों ही निगमों में किसी इंजीनियर की तैनाती हो सकती है, इसलिए अब इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही किसी इंजीनियर को प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं दीपक रावत को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जिलाधिकारी ने सुमन दिवस मनाए जाने को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा
ग्रामोत्थान परियोजना से प्रदेश के 10 हजार से अधिक परिवारों की आजीविका को मिला सहारा
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
