उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी और अमित शाह ने अकेले में की अहम बैठक, बताया पार्टी का फैसला…
देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी की नई सरकार के गठन को लेकर दिल्ली में अहम बैठक हो रही है। संसद में बैठक के बाद कार्यवाहक सीएम धामी और अमित शाह ने बंद कमरे में अकेले बैठक की । माना जा रहा हैं कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें फैसला बता दिया गया हैं। चर्चाओं का बाजार गर्म है। पार्टी अभी कुछ भी साफतौर पर कहने से बच रहीं है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली में आज दो बड़ी बैठकें हुई है। पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मदन कौशिक और अजय कुमार बैठक में रहे थे। जिसमें उत्तराखंड में नई सरकार की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि सभी राज्यों की बैठक हो रही है जिसमें उत्तराखंड की बैठक भी है जिसमें मैं आया हूं। पार्टी हाईकमान सभी चीजों पर विचार करता है और ये पार्टी हाईकमान का विषय है।
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे अनिल बलूनी के आवास में पहुंचे । जहां लगभग 40 मिनट दोनों नेताओं ने चर्चा की। गौरतलब है कि इससे पहले त्रिवेंद्र रावत को भी जब सीएम पद से हटाया गया था तो कुछ इसी तरह का घटनाक्रम हुआ था। ऐसे में कयास लगाए जा रहा है कि कहीं पुष्कर सिंह धामी को भी तो सीएम पद से तो नहीं हटाया जा रहा हैं। हालांकि ये केवल कायस हैं उन्हें सीएम बने रहने को भी कहा जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जिलाधिकारी ने सुमन दिवस मनाए जाने को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा
ग्रामोत्थान परियोजना से प्रदेश के 10 हजार से अधिक परिवारों की आजीविका को मिला सहारा
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
