उत्तराखंड
CM धामी ने दी गरीबो को बड़ी सौगात, करोड़ों की इस योजना का किया शुभारंभ, ऐसे मिलेगा लाभ…
देहरादूनः उत्तराखंड में सीएम धामी ने गरीबो को बड़ी सौगात दी है। सीएम धामी ने हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया है। इसके तहत ग्राम अनेकी हेतमपुर महादेव रोड पर बनाए जा रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में तीन विधानसभा क्षेत्रों के 2464 लाभार्थियों को आवास मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।
दरअसल, हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें सीएम धामी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत किफायती आवास योजना घटक के तहत उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद द्वारा निजी सहभागिता से विभिन्न विधानसभाओं के लिए कुल 2464 आवासों का शिलान्यास किया है।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार से स्वीकृत के बाद 25 परियोजनाओं में कुल 22,440 आवास बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इनमें रानीपुर विधानसभा में 1152, मंगलोर में 544 और खानपुर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर में 767 लोगों को आवास मिलेंगे। सीएम धामी ने कहा कि 2024 तक उत्तराखंड के हर व्यक्ति को सरकार छत मुहैया कराने का संकल्प पूरा करेगी।
योजना एक नजर में :
17,332.07 लाख रूपये की लागत के कुल 2464 आवासों का शिलान्यास, जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रानीपुर (ओजस प्रधानमंत्री आवास योजना) हेतु रू0 7729.92 लाख लागत के 1152 प्रस्तावित आवासों, विधानसभा क्षेत्र खानपुर (लक्ष्मी प्रधानमंत्री आवास योजना) हेतु रू0 5775.38 लाख लागत के 768 प्रस्तावित आवासों, विधानसभा क्षेत्र मंगलौर (मंगलौर प्रधानमंत्री आवास योजना) हेतु रू0 3826.77 लाख लागत के 544 प्रस्तावित आवासों का शिलान्यास किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभी तक 60 से अधिक छद्म वेष धारी गिरफ्तार
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
