रुद्रपुरः उत्तराखंड के युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार सुर्खियों में है। अपने कामों की वजह से उन्होंने कम समय में जनता का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर सीएम धामी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे पता चलता है कि वह जमीन से जुड़े नेता है और आम जन कि तरह साधा जीवन जीते है। सीएम का ठेले से राजमा चावल खाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बता दें कि पुराने समय में विधायक व युवा नेता रहते जिस मित्र के यहां पुष्कर सिंह धामी राजमा चावल खाते थे, उसी मित्र के यहां सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी जा पहुंचे और राजमा चावल का स्वाद चखा। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, शहर विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो रुद्रपुर सरस मेला के दौरान का है। मेले में शामिल होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी जैसे ही गांधी पार्क से बाहर निकले तो पार्क के बगल में कई सालों से राजमा चावल बेच रहे राजा राम के ठेले पर पहुंचे। अचानक ठेले में सीएम को देख राजा राम कुर्सी से उठ खड़े हुए। सीएम ने राजा से राजमा चावल खाने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद राजा राम ने बड़े ही चाव से सीएम धामी सहित विधायक राज कुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा के लिए राजमा चावल परोसा। जिसका सीएम सहित अन्य नेताओं ने लुत्फ उठाया। इस दौरान किसी ने सीएम की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। जिसके बाद से हर कोई यहीं कह रहा है कि सीएम हो तो ऐसा।