उत्तराखंड
Big Breaking: CDS जनरल रावत के भाई कर्नल विजय रावत क्या उत्तराखंड BJP में हो रहे है शामिल, जानिए क्या है रणनीति…
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है। ऐसे में देश के प्रथम सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत की सीएम धामी से आज मुलाकात की है। इस मुलाकात ने राजनीति पारा बढ़ा दिया है। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि विजय रावत जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विजय रावत और पुष्कर सिंह धामी के बीच चुनावी माहौल को लेकर भी बातचीत हुई है। वहीं विजय रावत ने कहा कि यदि वह पार्टी में शामिल होते हैं और पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है तो वो चुनाव भी लड़ेंगे। सीएम धामी ने भी ट्वीट कर कर्नल विजय रावत से मिलने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिपिन रावत और उनके परिवार ने जो राष्ट्र सेवा की है उसके लिए वह उन्हें नमन करते हैं।
वहीं कर्नल विजय रावत ने इस मुलाकात के बाद कहा है कि उनकी विचारधारा पूरी तरह से बीजेपी से मिलती है। उन्हें राज्य के लिए सीएम धामी का विजन पसंद है। ये वैसा ही विजन है जो उनके भाई दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के दिमाग में था। भाजपा की भी यही सोच है। अगर वह पार्टी में शामिल होंगे और पार्टी उन्हें टिकट देंगी तो वह चुनाव भी लड़ेंगे। आप उम्मीदवार कोठियाल के खिलाफ बीजेपी कर्नल रावत को सीट दे सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी चुनावी रण में किसे और कहां से मैदान में उतारेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
हिमाचल में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के तौर-तरीकों का अध्ययन करेगा विशेषज्ञ दल
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र डिजिटल बदलाव के लिए तैयार, समावेशी विकास की ओर बढ़ता कदम
