उत्तराखंड
“कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड” ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया
उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि, पारंपरिक विरासत और जीवंतता का अद्भुत संगम “कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड” कार्यक्रम में देखने को मिला। यह आयोजन 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता फैलाना और पूरे देश को उत्तराखंड की सांस्कृतिक विविधता से रूबरू कराना है।
“कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड”, 24 जनवरी को हल्द्वानी के उत्थान मंच, हीरानगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय खेल के मैस्कॉट “मौली” की विशेष उपस्थिति से हुई। हिमालयन मोनाल पर आधारित “मौली” ने अपनी अनूठी छवि और ऊर्जा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौली ने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और खेल के प्रति जुनून को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
इसके बाद हिमनाद बैंड की धमाकेदार प्रस्तुति ने पूरे माहौल को और भी जीवंत बना दिया। अपनी अनूठी शैली और पहाड़ी धुनों के साथ, बैंड ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कुमाऊंनी गायक कैलाश कुमार ने भी अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल फैशन शो ने इस शाम को खास बना दिया, जहां मॉडल्स ने एथलिट ट्रैक्स में रैंप वॉक कर खेल और फैशन के अद्भुत संगम को प्रस्तुत किया।
इस विशेष श्रृंखला का पहला कार्यक्रम 22 जनवरी 2025 को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था।
इस सांस्कृतिक यात्रा की अगली कड़ी में 25 जनवरी को रुद्रपुर और 26 जनवरी को हरिद्वार में “कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड” का आयोजन होगा।
उत्तराखंड इस वर्ष 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी करते हुए एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने जा रहा है। यह आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें देशभर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस साल के राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में आयोजित हो रहे हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेल 2025 का भव्य उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन से खेल प्रेमियों, सांस्कृतिक उत्साही और आम जनता के बीच जोश और उत्साह का नया संचार होगा। 38वें राष्ट्रीय खेल की यह सांस्कृतिक यात्रा देशभर के लोगों को उत्तराखंड की सुंदरता, संस्कृति और खेल के प्रति समर्पण से जोड़ने का काम करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पत्रकारों और परिजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प, विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही मौजूदगी
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) की समीक्षा बैठक की गई
सितारगंज केंद्रीय कारागार के विस्तार के लिए 150.16 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
लैंड फ्रॉड मामलों को गंभीरता से ले अधिकारी, तेजी से करें वादों का निस्तारण – अपर आयुक्त
नंदा राजजात में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर किया जायेगा जारी
