देहरादून
Breaking: दो साल बाद नन्हे-नन्हे बच्चों से गुलज़ार हुए उत्तराखंड के स्कूल, चेहरे पर दिखी खुशी…
देहरादून: उत्तराखंड में आज प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। दो साल बाद आज छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को खोला गया। लम्बे समय बाद स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे खिले हुए दिखे।हालांकि पहले दिन स्कूलों में कम ही बच्चे उपस्थित हुए। इस दौरान कोरोना रोकथाम पर बनी सरकार की कडी गाइडलाइन पर बनाई गई व्यवस्थाओं के बीच बच्चे स्कूल पहुंचे हैं। छात्र-छात्राओं को मास्क पहनकर ही विद्यालयों में प्रवेश दिया गया। वहीं कोरोना से बचने के लिये थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया।
बता दें कि लंबे समय बाद स्कूल पहुँचे बच्चों ने कहा कि उन्हें स्कूल खुलने पर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया कि 2 साल बाद आज वे पहली बार स्कूल जा रहे हैं। घर पर रहते-रहते वो बोर हो गए थे। अब स्कूल में संगी-साथियों से मुलाकात होने पर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं सरकार ने साफ किया है कि अभिभावकों की अनुमति के बाद ही छात्र स्कूल आ सकेंगे। ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल आदि शहरों में स्कूल खाेलने से पहले कैंपस को सैनेटाइज किया गया। इससे पहले सरकारी स्कूलों ने स्कूल खोलने की तैयारियों को अंतिम रूप तो दे दे दिया था। लेकिन प्राइवेट स्कूलों में कई अभी स्कूल शुरू करने को सहमत नहीं है।
फीस को लेकर सरकार ने साफ किया है कि सरकारी और निजी स्कूलों में केवल ट्यूशन फीस ही ली जाएगी। माना जा रहा है कि प्राइवेट स्कूल अक्टूबर तक खुल जाएंगे। हालांकि छात्रों के परिजनों की मानें तो कोरोना रोकथाम को लेकर सरकार की गाइडलाइन का बखूबी से पालन करने का दावा किया जा रहा है। इस कारण लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से नहीं डर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
देहरादून: 20 सितम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन, 750 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन शहर पहुंचे, चीन ने किया जोरदार स्वागत
उत्तराखंड में मॉनसून अब तक ले चुका 75 लोगों ली जान, 90 से ज्यादा लापता
आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित
