देहरादून
Big Breaking: धामी सरकार का बड़ा फैसला, अब उत्तराखंड में इसके बिना नहीं मिलेगी एंट्री, पढ़े रिपोर्ट…
देहरादून: अगर आप उत्तराखंड आने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। धामी सरकार ने उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार जल्द ही दूसरी राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट कराने जा रही है। टेस्टिंग की क्षमता को भी दो गुना बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है। जिसके बाद बिना टेस्टिंग के राज्य में एंट्री नहीं मिल सकेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोरोना की चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार टेस्टिंग बढ़ाने और बॉर्डर पर कोरोना जांच की व्यवस्था करने का फैसला लेने वाली है। सरकार बॉर्डर पर ही पर्यटकों और यात्रियों की कोविड जांच शुरू कर सकती है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम के अलावा जो-जो लोग भी बाहर से आएंगे, उन्हें टेस्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और उन सभी की टेस्टिंग भी की जाएगी। कहा कि उत्तराखंड में हालांकि चिंताजनक स्थिति नहीं है। अभी राज्य में कोरोना के 83 केस हैं। ये सभी व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं।
वहीं CM धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना की संभावित लहर के दृष्टिगत अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हों। अभी से इसका भी ध्यान रखा जाए कि मैनपावर की कोई कमी न हो। उन्होंने 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों के टीकाकरण में गति में तेजी लाने व जन जागरूकता अभियान शुरू करने को भी कहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में हरेला पर्व बना हरित क्रांति का उत्सव, 8 लाख 13 हज़ार से अधिक पौधे रोपे गए
संवेदनशील प्रशासन; आपदाग्रस्त गांव बटोली प्रभावितों के द्वार, लगाया मेडिकल कैम्प
बागेश्वर: हरेला पर्व पर डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, किया पौधरोपण
उत्तरकाशी: डीएम ने किया पौधरोपण कहा हरेला संस्कृति से जुड़ने और पर्यावरण संरक्षण का है पर्व
मैक्स वाहन खाई में गिरा, 09 लोग थे सवार
