देहरादून
Dehradun News: देहरादून SSP की बड़ी कार्रवाई, इस चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड, ये है मामला…
Dehradun News: देहरादून पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक चौकी इंचार्ज पर सख्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिंदाल चौकी इंचार्ज को निलंबित किया है। मामला FIR दर्ज नहीं करने और शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बिंदाल चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि उन्होंने चोरी हुए वाहनों की FIR दर्ज नहीं की और शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया था। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो मामले में तुरंत एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बिंदाल चौकी इंचार्ज कमल रावत को तत्काल निलंबित कर दिया है। कमल एक माह पहले ही बिंदाल चौकी के इंचार्ज बनाए गए थे। वहीं इस मामले की जांच सीओ सीटी नरेंद्र पंत को दी गई है।
बताया जा रहा है कि देहरादून एसएसपी ने अन्य कर्मियों को साफ कहा है कि थाना और चौकियों में पहुंचने वाले पीड़ितों की सुनवाई अगर सही ढंग से नहीं हुई और उनकी एफआईआर नहीं दर्ज की जाती है, तो ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
हिमाचल में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के तौर-तरीकों का अध्ययन करेगा विशेषज्ञ दल
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र डिजिटल बदलाव के लिए तैयार, समावेशी विकास की ओर बढ़ता कदम
