देहरादून
Big News: उत्तराखंड में यहां संविदाकर्मियों की नौकरी पर सरकार का बड़ा फैसला, हो सकते हैं पक्के…
देहरादूनः संविदाकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सरकार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संविदाकर्मियों के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो पिछले 15 साल से संविदा, आउटसोर्स और दैनिक वेतनभोगी के रूप में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत करीब 600 कर्मचारी नियमित हो सकते हैं। तय प्रक्रिया से नियुक्त इन कर्मचारियों को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत स्थाई करने का प्रस्ताव तैयार किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मचारियों को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत नियमित करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन में इस पर जल्द मंथन होगा। उसके बाद कैबिनेट में निर्णय लिया जा सकता है। इस प्रस्ताव के अमल में आने के बाद उत्तराखंड के 30 हजार से अधिक संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों के भी नियमित होने की राह खुल सकती है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2008 से ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों को संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया। यह कर्मचारी लंबे समय से अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर करीब 350 कर्मचारी पूर्व में सरकार के खिलाफ कोर्ट भी जा चुके हैं।
बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों के बिना कॉलेज का काम चलना संभव नहीं है। इसके चलते प्राचार्य की ओर से भी कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर कई बार शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अब चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार किया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने भी स्वास्थ्य सचिव राधिका झा को इस मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
BREAKING: पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का नया सिक्का, जानिए क्या है इसकी खासियत…
Uttarakhand News: सीएम धामी ने यहां सुना PM मोदी के मन की बात का 101वां एपिसोड, कही ये बात…
उत्तराखंड में MBBS के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, ऐसा करने पर जमा करने होगें दो करोड़ रुपए…
Uttarakhand News: जागेश्वर व बद्रीनाथ धाम पंहुचे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, दिखा अलग अंदाज…
UK DElEd Answer Key 2023: डीएलएड प्रवेश परीक्षा की आसंर की जारी, ऐसे करें चेक…
