देहरादून
BIG BREAKING: दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है मनीष सिसोदिया, ये रहेगा कार्यक्रम…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी घमासान जारी है। नेताओं का दौर जारी है। हर पार्टी प्रचार-प्रसार में कोई भी कसर नहीं छोड़ने देना चाहता है। जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में है । तो वहीं अब दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार 16 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। मनीष सिसोदिया 16 व 17 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे की जानकारी आप नेता उमा सिसोदिया ने दी।
मीडिया रिपोर्टस में 16 नवंबर की सुबह मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचेंगे और देवभूमि बिजनेस डायलॉग में ट्रेडर्स के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद देर शाम देहरादून से उत्तरकाशी की ओर रवाना होंगे। 17 नवंबर को उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान जाएंगे। उसके बाद वह शौर्य स्थल में जाएंगे।। इसके अलावा वो काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया का उत्तरकाशी के ज्ञानसू टनल से रोड शो भी होने जा रहा है। साथ ही उत्तरकाशी में रामलीला मैदान में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। देर शाम उत्तरकाशी से वापसी करने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
हिमाचल में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के तौर-तरीकों का अध्ययन करेगा विशेषज्ञ दल
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र डिजिटल बदलाव के लिए तैयार, समावेशी विकास की ओर बढ़ता कदम
