देहरादून
कारवाई: नशाखोरी पर शिकंजा कसेगा ऑपरेशन सत्य, पुलिस की तैयारी पूरी
देहरादून। राजधानी में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार को देखते हुए दून पुलिस एक विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सत्य’ चलाने जा रही है।
एक अक्टूबर से शुरू होने वाला इस महाअभियान को 30 दिनों तक चलाया जाएगा। यह अभियान राजधानी के सभी मुहल्लों में चलाया जाएगा और टार्गेट पर होंगे नशे के कारोबारी।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार, पुलिस के राडार में वह ड्रग्स पैडलर होंगे जो नाबालिग बच्चों से भी नशे का कारोबार को करवा रहे हैं। बता दें कि देहरादून में बरेली, सहारनपुर और हिमाचल से नशा पहुंचता है।
वंही, एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि सख्त एक्शन से ही राजधानी में बढ़ते हुए नशे के कारोबार को खत्म किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान की कमान एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में एक महीने तक चलने वाला ऑपरेशन सत्य नशे के कारोबारियों का नेटवर्क तो तोड़ेगा ही, साथ ही बच्चों को नशे से दूर रहने की जानकारी भी देगा।
एसएसपी ने लापरवाह अभिभावकों को भी सावधान किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नाबालिग नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाता है तो पुलिस उसके परिजनों पर भी सख्त कार्रवाई करेगी।
देहरादून में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन यहां सक्रिय ड्रग्स पैडलर यहां पढ़ रहे छात्रों को नशे की लत का शिकार बनाते हैं। ‘ऑपरेशन सत्य’ का मकसद इसे अब खत्म करना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
हिमाचल में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के तौर-तरीकों का अध्ययन करेगा विशेषज्ञ दल
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र डिजिटल बदलाव के लिए तैयार, समावेशी विकास की ओर बढ़ता कदम
