देहरादून
राजनीति: क्या UKD में शामिल होने वाले हैं हरीश रावत, जानिए क्या कहती है वरिष्ठ नेताओं की ये मुलाकात…
देहरादूनः पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड की राजनीति में हरीश रावत ने उथलपथल मचा दी है। हरदा एक के बाद एक बड़े बयान देने के बाद प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं से मुलाकात करते नज़र आए हैं। यूकेडी नेताओ की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात एक नये राजनीतिक हलचल की ओर इशारा भी कर रही है। इसके बाद अब हरीश रावत के बदले तेवरों को लेकर उन पर सभी की निगाहें टिक गई है। चर्चा है कि हरदा कांग्रेस छोड़ युकेडी का साथ दें सकते हैं।
बता दें कि हरीश रावत के ट्वीट से साफ हो गया है कि उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने अपनी ही पार्टी संगठन और पार्टी के शीर्ष नेताओं पर कटाक्ष किए हैं। हरदा के इस बदले हुए तेवरों को बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने के लिए उनके घर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी और पुष्पेश त्रिपाठी समेत कुछ और नेताओं का पहुंचना इस राजनीति को और भी गर्म कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद मौजूदा घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन नेताओं से प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम और स्थितियों को लेकर बातचीत की है। अब इस घटना से कांग्रेस पार्टी में बड़े नेताओं की नजर उन पर है, बल्कि भाजपा समेत तमाम दलों की भी निगाहें उनके आगामी रणनीति पर बनी हुई है। हरदा सहित अन्य नेताओं का हालांकि दिल्ली से बुलावा आ गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आलाकमान से मुलाकात के बाद उत्तराखंड कांग्रेस किस ओर जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जिलाधिकारी ने सुमन दिवस मनाए जाने को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा
ग्रामोत्थान परियोजना से प्रदेश के 10 हजार से अधिक परिवारों की आजीविका को मिला सहारा
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
