देहरादून
कामयाबी: अपराधियों पर लगेंगे हेलीकॉप्टर शॉट, नए लहीजे में दिखेगी अपनी मित्र पुलिस, जानिए कैसे…
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस को विदेशी पुलिस की तर्ज पर आधुनिक संसाधनों से लैस करने की कवायद इन दिनों मुख्यालय स्तर पर गठित कमेटियों द्वारा की जा रही है। इस समितियों के प्रस्तावों में एक महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं, जिसमें स्कॉटलैंड पुलिस की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस जवानों के वर्दी में यूटिलिटी बेल्ट को शामिल कर, उन्हें स्मार्ट उपकरण और संसाधन से लैस करने की बात है।
पुलिस जवानों के बेल्ट में किए जाएंगे बदलाव
इसका मतलब है कि जनता सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर जाने वाले बीट पुलिस जवानों के मौजूदा बेल्ट में बदलाव कर उन्हें विदेशी पुलिस की तर्ज पर यूटिलिटी बेल्ट मुहैया कराई जाएगी। जिसमें पिस्टल और सभी तरह के छोटे हथियार रखने सहित 8 से 10 पुलिस के आवश्यक संसाधन एवं उपकरण मौजूद रहेंगे।
आधुनिक उपकरण से लैस होगी उत्तराखंड पुलिस
ड्यूटी पर जवानों के वर्दी में बॉडी प्रोटेक्टर के साथ बॉडी वार्न कैमरा भी अटैच रहेगा। जिससे किसी भी घटनास्थल पर सुरक्षित और स्मार्ट पुलिसिंग की जा सके। इस नए बदलाव से ना सिर्फ उत्तराखंड पुलिस का आधुनिक और स्मार्ट बनकर बेहतर कार्य कर सकेगी, बल्कि किसी भी घटना स्थल पर त्वरित कानूनी कार्रवाई करते हुए समय रहते आवश्यक साक्ष्य व सबूत भी एकत्र कर सकती हैं।
सीपीयू की तर्ज पर नजर आ सकती है पुलिस
वर्ष 2013 में स्कॉटलैंड पुलिस की तर्ज पर उपकरण और संसाधनों से लैस करके उत्तराखंड पुलिस में सिटी पेट्रोल यूनिट का गठन स्ट्रीट क्राइम रोकने के लिए किया गया था। सीपीयू को नीली वर्दी देने के साथ ही एक ऐसी यूटिलिटी बेल्ट मुहैया कराई गई है, जिसमें अपराध नियंत्रण से संबंधित सभी तरह के संसाधन और उपकरण रखने के पाउच, स्मार्ट पुलिसिंग की तरह रखे जा सकते हैं।
ऐसे में सीपीयू के तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस के थाना-चौकी से फील्ड बीट ड्यूटी में जाने वाले पुलिस जवानों के वर्दी में वर्तमान बेल्ट को बदलाव कर, उन्हें यूटिलिटी बेल्ट मुहैया कराया जाएगा। यूटिलिटी बेल्ट उसे कहा जाता है, जिसमें फोर्स के सभी तरह के आवश्यक सामान व्यवस्थित तरीके से रखे जा सकतें हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी महासम्मेलन में उत्तराखंड के देवव्रत पुरी गोस्वामी को सम्मानित किया गया
मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर, श्रीनगर में आयोजित छात्रसंघ शुभारंभ समारोह में प्रतिभाग किया
सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र (Patient Experience Center) शुरू किया
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
