देहरादून
खुशखबरीः चंद मिनटों में पूरा होगा अल्मोड़ा से देहरादून- पिथौरागढ़ का सफर, सिर्फ इतना आएगा खर्चा…
देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई जिलों को हेली सेवा से जोड़ा जा रहा है। जिससे घंटों के सफर मिनटों में बदल जाएंगे। वो भी बेहद कम खर्च में। इसका ट्रायल शुरू हो गया है। पर्वतीय जिलों में भी हेली सेवा का लाभ लोगों को जल्द मिलने वाला है। दिल्ली से आई टीम ने अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा का ट्रायल किया है जो सफल रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हेली सेवा अल्मोड़ा से देहरादून और अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए शुरू की जाएगी। सड़क मार्ग से यात्रा करने में कम से कम 10 से 12 घंटे का वक्त लगता है लेकिन हेली सेवा से यह 1 घंटे में सीमित हो जाएगा।किराए पर गौर करें तो अल्मोड़ा से देहरादून का किराया 2500 रुपए प्रति सवारी और अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ का किराया 1500 रुपए प्रति सवारी हो सकता है।
आपको बता दें कि हेली सेवा के शुरू होने के बाद व्यापार से जुड़े लोग और पर्यटकों को राहत मिलेगी। दिल्ली से डीजीसीए की टीम अल्मोड़ा पहुंची और हेली सेवा का ट्रायल लिया। ट्रायल के सफल होने के बाद टीम अब रिपोर्ट पेश करेगी जिसके बाद सेवा को शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
हिमाचल में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के तौर-तरीकों का अध्ययन करेगा विशेषज्ञ दल
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र डिजिटल बदलाव के लिए तैयार, समावेशी विकास की ओर बढ़ता कदम
