देहरादून
Uttarakhand News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित, प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, जानें कार्यक्रम…


Uttarakhand News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि वह उत्तराखंड आने वाले है। उनका उत्तराखंड दौरा 14 जनवरी के लिए प्रस्तावित किया गया है। देहरादून में सेना से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसमें वह सेना के जवानों के साथ ही प्रदेश को भी बड़ी सौगात देंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 14 जनवरी को देहरादून में देश का पहला ऑल एज ऑल वेदर रनिंग ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह रक्षामंत्री कैंट क्षेत्र चीड़बाग में प्रदेश के पहले वार मेमोरियल का भी उद्घाटन करेंगे। ये ट्रेक भारतीय सेना द्वारा बनवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रनिंग ट्रैक का निर्माण गढ़ी कैंट क्षेत्र जसवंत सिंह ग्राउंड (महिंद्रा ग्राउंड) में हो रहा है।
खास बात यह है कि 850 मीटर लंबे इस ट्रैक के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही टाइल्स और शेड को प्लास्टिक वेस्ट मैटेरियल से बनाया गया है। इस ट्रैक में सिर्फ और सिर्फ प्लास्टिक वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। रनिंग ट्रैक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस ग्राउंड में मैराथन के साथ ही अन्य आयोजन भी होंगे।
बताया जा रहा है कि बनने के बाद इसका इस्तेमाल सभी वर्ग और आयु के लोग दौड़ने व टहलने के लिए कर सकते हैं। ट्रैक के किनारे डिस्प्ले लगाने की योजना है ताकि दौड़ते समय पता चल सके कि कितनी दौड़ लगा ली है। दावा किया जा रहा है कि यह देश का अपनी तरह का पहला ऑल एज ऑल वेदर रनिंग ट्रैक होगा जिसमें प्लास्टिक वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल हो रहा है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand Weather: फिर बिगड़ सकता है मौसम, इन दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..
सीएम धामी ने ऋषभ पंत की सड़क हादसे में मदद करने वालों को किया सम्मानित, दिए इतने रुपए…
Jobs Update: 12वीं पास युवाओं के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, 69 हज़ार तक है सैलरी…
BREAKING: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई तय, इस दिन खुलेंगे कपाट, देखें मुहर्त…
UKSSSC Update: रैंकर्स भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट…
