उत्तराखंड
धामी सरकार नए साल पर इन कर्मियों को दे सकती है बड़ा तोहफा, बढ़ सकती है इतनी सैलरी…
धामी सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि सरकार नए साल पर कर्मियों को बड़ी सौगात दे सकती है। नए साल 2024 में उपनल कर्मचारियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी हो सकती है। बताया जा रहा है कि वित्त विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। आइए जानते है इसकी डिटेल्स…
मिली जानकारी के अनुसार उपनल कर्मचारियों के मानदेय में नए साल 2024 में बढ़ोतरी हो सकती है।उपनल प्रबंधन ने कुछ समय पहले कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने की सिफारिश करते हुए शासन को विस्तृत प्रस्ताव भेजा था। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव में उपनल कर्मियों की अकुशल से अधिकारी स्तर की पांचों श्रेणियों में 10 प्रतिशत वृद्धि से होने वाले बदलाव का ब्योरा भी दिया गया था। जिसपर कवायद तेज हो गई है।
वित्त विभाग ने उपनल प्रबंधन के कर्मचारियों के मानदेय में दस फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है। बताया जा रहा है कि सैनिक कल्याण विभाग से 10 प्रतिशत बढ़ोतरी होने पर स्थायी और आउटसोर्स कर्मियों के वेतन पर पड़ने वाले असर की रिपोर्ट मांगी है। इससे माना जा रहा है कि नए साल पर इन कर्मियों का मानदेय बढ़ सकता है। गौरतलब है कि पिछली बार उपनल कर्मियों का मानदेय में 21 अक्टूबर 2021 में बदलाव किया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सरकारी कंपनी NCL में निकली 1700+ अप्रेंटिस भर्ती, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएट की जरूरत
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रखा जनभावनाओं का ध्यान: चौहान
देहरादून: जिला प्रशासन 19 मार्च को लगाएगा चिरमिरी टॉप चकराता में नव गठित वन पंचायतों का महाधिवेशन…
23 मई से होगा बौराड़ी स्टेडियम में रामलीला का मंचन…
विवादित बयान, मंत्री पद से प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा…
