उत्तराखंड
खुशखबरी: इन तकनीकी संस्थानों में इस दिन से शुरू होंगी फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएं, आदेश जारी…
देहरादून: कोरोना के मामले कम होने से अब उत्तराखंड में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है। स्कूल खोलने को मंजूरी दे दी गई है। वहीं अब कॉलेजों से जुड़ी खबर भी सामने आ रही है। उत्तराखंड सहित देश भर में तकनीकी संस्थानों में 15 सितंबर से फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होने वाली है। इसके लिए एआइसीटीई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें एडमिशन से लेकर कक्षाएं संचालन की पूरी जानकारी दी गई है।
बता दें कि देश के सभी तकनीकी संस्थानों में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने 15 सितंबर तक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तकनीकी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग को भी 31 अगस्त तक पूरी करने के निर्देश दिए है। वहीं दूसरे दौर की काउंसिलिंग नौ सितंबर तक करनी होगी। एआइसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार दाखिला, काउंसिलिंग व कक्षाएं शुरू होंगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड में एआइसीटीई के नियमों के तहत वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी संस्थान (यूटीयू) से संबद्ध आठ राजकीय व 22 निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हर साल करीब आठ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं दाखिला लेते हैं।
इस बार कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। अब एआइसीटीई ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड में बदलाव करते हुए तीन विषयों पीसीएम यानी कि भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। एआइसीटीई ने स्पष्ट किया है कि इंजीनियरिंग शिक्षा पद्धति की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। एआइसीटीई ने 12 विषयों की सूची जारी की है, इनमें से कोई भी तीन विषय अगर कक्षा 12 में आपके पास हैं तो इंजीनियरिंग कर सकते हैं। तकनीकी शिक्षा नियामक ने इन विषयों को वैकल्पिक में शामिल किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…















Subscribe Our channel


