उत्तराखंड
खुशखबरी: उत्तराखण्ड PCS परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका, आयोग ने बढ़ाई पदों की बड़ी संख्या…
देहरादून: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। जो युवा उत्तराखण्ड पीसीसी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए उनके लिए आयोग ने बड़ी राहत दी है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के लिए आवेदन हेतु अप्लीकेशन विंडो को एक बार फिर से ओपेन किया है। आयोग ने यूकेपीएससी पीसीएस 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू किये जाने के साथ ही साथ उन सभी उम्मीदवारों को भी एक और मौका दिया है जो कि परीक्षा के लिए पहले से आवेदन कर चुके हैं, लेकिन उनके ऑलाइन अप्लीकेशन त्रुटि हो गयी थी या किसी विवरण में संशोधन करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि आयोग द्वारा बुधवार, 8 दिसंबर 2021 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूकेपीसीएस 2021 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या में 94 अतिरिक्त पदों को जोड़ने के शासनादेश को देखते हुए आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की जा रही है। विज्ञप्ति के अनुसार ऐसे उम्मीदवार अपने आवेदन में त्रुटि सुधार या आवश्यक संशोधन नई आवेदन तारीखों यानि 8 से 28 दिसंबर 2021 के बीच ही कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार अप्लीकेशन पेज पर लॉग-इन के बाद करेक्शन कर पाएंगे। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
हिमाचल में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के तौर-तरीकों का अध्ययन करेगा विशेषज्ञ दल
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र डिजिटल बदलाव के लिए तैयार, समावेशी विकास की ओर बढ़ता कदम
