उत्तराखंड
खुशखबरी: कोरोना वैक्सीन पर बड़ा ऐलान, भारत में एक साथ दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी
देहरादून: कोरोनावायरस के केस बढ़ने के साथ अब वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है। भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ने रविवार को सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित की जा रही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्रा जेनेका और भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। मीडिया ब्रीफिंग के दौरान डीसीजीआई के अफसर ने बताया कि जायडस कैडिला की वैक्सीन भी ट्रायल्स में काफी आगे है और उसे जल्द ही तीसरे फेज के लिए मंजूरी दी जा सकती है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बधाई दी। जहां पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की मेहनत की सराहना की, वहीं WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल ने कहा कि संगठन भारत की कोरोना वैक्सीन को आपात मंजूरी देने के फैसले का स्वागत करता है।
आपको बता दें कि कोवैक्सीन पूरी तरह से भारत में निर्मित वैक्सीन है, इसे भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मिलकर तैयार किया है। वहीं कोवीशील्ड का उत्पादन भी भारत में हो रहा है, इसे सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के द्वारा उत्पादित किया जा रहा है। कोवीशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजिनेका के द्वारा विकसित किया गया है, इसका भारत में उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है।
माना जा रहा है कि अगले एक से दो हफ्तों में यह वैक्सीन भारत के बाजारों में उपलब्ध हो सकती हैं। इस बीच बताया गया है कि कोरोनावायरस की वैक्सीन देशभर में पहुंचाने में स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा 19 मंत्रालय और 23 अलग-अलग विभाग अहम भूमिका निभाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी SOP में कहा है कि राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर सहयोग के लिए मैकेनिज्म तैयार कर लिया गया है।
बताया गया है कि कम से कम चार विभाग- शहरी विकास, राजस्व, लोक निर्माण विभाग और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग को कोरोनावायरस वैक्सीन साइट की पहचान के निर्देश दे दिए गए हैं। यूं तो भारत में वैक्सीनेशन के लिए 82 लाख साइट हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की अहम जरूरत के साथ इनमें से कई ठीक नहीं हैं।
एक दिन पहले ही सरकार ने कोरोनावायरस वैक्सीन आम जनता तक पहुंचाने के लिए ड्राय रन करवाया था। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुए इस टेस्ट में 125 जिलों में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को परखा गया, इसके लिए 286 सेशन साइट्स भी बनाई गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
