उत्तराखंड
बहला फुसला कर तीन बच्चों की मां को भगा ले गया हेयर ड्रेसर, गिरफ्तार…
उत्तराखंड में लव जिहाद, धर्मांतरण और उससे जुड़े कई ओर मुद्दे आजकल चर्चाओं में हैं। पुरोला में हुए विवाद की आग अभी बुझी भी नहीं कि अल्मोड़ा में नया विवाद छिड़ गया है। दरअसल, द्वाराहाट की एक महिला के साथ दूसरे समुदाय के युवक द्वारा बरगला कर भगाने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने समुदाय विशेष के हेयर ड्रेसर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि महिला का धर्मांतरण भी कराया गया है इस बात की तस्दीक तब हुई जब महिला को बुर्के के साथ आरोपित के साथ पकड़ा गया, फिलहाल इस मामले में महिला से भी पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है महिला तीन बच्चों की मां है और वह ईद वाले दिन इलाज के सिलसिले में नगर स्थित एक निजी चिकित्सक से दवा लेने पहुंची थी। आरोप है कि कचहरी लाइन स्थित सीढ़ी बाजार में सैलून चलाने वाला मो. चांद पुत्र मो. शरीफ ने बहला फुसला कर महिला को अपने चंगुल में फंसा लिया और फिर उसे भगा ले गया। महिला के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला। बीते शनिवार को परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अब पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रानीखेत कोतवाली ने महिला गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा महिला को बरामद कर लिया है तथा महिला को बहला-फुसलाकर, शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त मौ0 चांद को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध कोतवाली रानीखेत में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सीओ तिलक राम वर्मा व कोतवाल हेम पंत के अनुसार आरोपित युवक के विरुद्ध धर्मांतरण एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। मामले का खुलासा होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी घटना की कड़ी निंदा की है और इसे शर्मनाक करार दिया है उधर हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें