हरिद्वार
Uttarakhand News: उत्तराखंड में यहाँ आचार संहिता लागू, 26 सितंबर को वोटिंग…
हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन तैयारियां पूरी कर ली हैं। 26 सितम्बर को 8.57 लाख मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। 28 सितंबर को वोटों की गिनती होगी। इन चुनावों के लिए हरिद्वार में आचार संहिता लागू कर दी गई है जिसके बाद जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
इस चुनाव में अभी तक 8.57 लाख मतदाताओं के वोट बन चुके हैं, जबकि करीब पांच हजार लोगों ने अपना आवेदन किया हुआ है। 2015 के पंचायत चुनाव में 8.33 लाख वोटर थे। अभी तक 24 हजार वोटर बढ़े हैं। हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगह आचार संहिता लागू हो गई है।
गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से आदेश आने के बाद डीएम विनय शंकर पांडेय ने चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 26 सितंबर को मतदान और 28 सितंबर को मतगणना होगी। सहायक पंचस्थानीय चुनाव निर्वाचन अधिकारी आरआर थपलियाल ने बताया कि 2010 के पंचायत चुनाव में 314 ग्राम प्रधान, 219 ग्राम पंचायत सदस्य और 42 जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव था,
जबकि 2015 में 221 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 308 ग्राम प्रधान और 47 जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव था। इस बार 318 ग्राम प्रधान, 44 जिला पंचायत और 221 ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभी तक 60 से अधिक छद्म वेष धारी गिरफ्तार
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
