हरिद्वार
राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, दिया ये संदेश…


प्रदेशभर में आज 75वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव की धूम रही। इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय मंगलौर (हरिद्वार) में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय में विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी के नायकों को याद करने के साथ ही भविष्य के भारत की तस्वीर पेश की गई।

सबसे पहले छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टॉफ द्वारा द्वारा स्कूल से प्रभात फेरी आयोजित की गई। ये प्रभात फेरी महाविद्यालय परिसर से क्षेत्र के व्यस्तम अब्दुल कलाम चौक तक निकाली गई। इस दौरान फिजाएं भारत माता के जयकारों से गूंज उठी। जिसके बाद स्कूल में ध्वजारोहण के बाद विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र श्रवण, रहमान, आकाश एवं छात्रा शबी जेहरा ने देश भक्ति गीत मेरा मुल्क गाकर पूरे माहौल को देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया। छात्र भारत, हन्जला ने भी देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रवेश कुमार त्रिपाठी ने स्वतन्त्रता व स्वछन्दता के बीच के अन्तर को रेखाकिंत किया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग ने आज के युग में भारत की प्रगति को विश्व के मानचित्र पर उकेरा।
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. तीर्थ प्रकाश ने आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ व इन 75 वर्षो में भारत की प्रगति व विश्व की महाशक्तियों की प्रगति का मुल्यांकन किया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य का अध्यक्षीय उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होने इस आजादी को सतत् प्रक्रिया बताया व इसको बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष व समारोहक डॉ0 रचना वत्स ने किया। इस अवसर पर डॉ प्रज्ञा राजवंशी, डॉ0 दीपा शर्मा, डॉ0 कलिका काले, सरमिष्ठा, गीता जोशी, फैजान अली, सूर्य प्रकाश, रोहित, सन्नी, जगपाल एवं छात्र/छात्राएं शामिल रही।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Dehradun News: “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में CM धामी ने किया प्रतिभाग, इन्होंने सौंपा 20 लाख का चेक…
Uttarakhand News: टिहरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री महाराज ने अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास, दिए ये निर्देश…
Tehri News: टिहरी को मिली करोड़ो की सौगात, इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास, जानें इनके बारे में…
BREAKING: अखिलेश यादव के काफिले के साथ बड़ा हादसा, छह गाड़ियों में हुई भीषण टक्कर, कई गंभीर घायल…
Uttarakhand News: सरकारी नौकरी में इन्हें मिल सकता है 10 प्रतिशत आरक्षण, धामी सरकार लाने जा रही है अध्यादेश…
