हरिद्वार
रार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में दो फाड़, साधु संतों ने इन्हें चुना नया अध्यक्ष…
हरिद्वार: पूर्व अध्यक्ष दिवंगत नरेंद्र गिरी महाराज की मौत के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में दो फाड़ हो गया है। 7 अखाड़ों के साधु-संतों ने गुरुवार को नए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविन्द्रपुरी महाराज को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। 13 अखाड़ों से मिलकर अखाड़ा परिषद का गठन हुआ है। महानिर्वाणी अखाड़े में बैठक कर 7 अखाड़ों के साधु-संतों ने अखाड़ा परिषद की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई कार्यकारिणी में दामोदर दास महाराज को उपाध्यक्ष, निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास महाराज को महामंत्री, जसविंदर सिंह शास्त्री को कोषाध्यक्ष, राम किशोर दास महाराज को मंत्री, गौरीशंकर दास महाराज को प्रवक्ता और धर्मदास महाराज और महेश्वर दास को संरक्षक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि कुंभ मेले के दौरान से ही वैष्णवी अखाड़े अखाड़ा परिषद से नाराज चल रहे थे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में प्रयागराज में निधन के बाद लगातार अध्यक्ष पद के लिए कई साधु-संतों के नाम दौड़ में शामिल थे। यही नहीं धर्म नगरी में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में हरेला पर्व बना हरित क्रांति का उत्सव, 8 लाख 13 हज़ार से अधिक पौधे रोपे गए
संवेदनशील प्रशासन; आपदाग्रस्त गांव बटोली प्रभावितों के द्वार, लगाया मेडिकल कैम्प
बागेश्वर: हरेला पर्व पर डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, किया पौधरोपण
उत्तरकाशी: डीएम ने किया पौधरोपण कहा हरेला संस्कृति से जुड़ने और पर्यावरण संरक्षण का है पर्व
मैक्स वाहन खाई में गिरा, 09 लोग थे सवार
